भारत के 4जी इंटरनेट मार्केट में प्राइस वॉर का
इंतजार सभी को था, लेकिन अब इसका आगाज भी हो गया है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस RCom ने अभी
तक का सबसे सस्ता 4जी प्लान घोषित किया है। इसके तहत
RCom 75 रुपए प्रति माह के प्लान पर 10 जीबी 4जी डेटा
उपलब्ध करा रही है। हालांकि यह ऑफर कंपनी के उन सीडीएमए
कस्टमर्स के लिए है, जो जीएसएम नेटवर्क में स्विच करना
चाहते हैं। इस पैक में इंटरनेट डेटा के साथ ही 150 वॉइस मिनट
भी मिलेंगे। अलग अलग राज्यों और टेलिकॉम सर्किल में इस पैक
की कीमत 75 रुपए से लेकर 97 रुपए के बीच है। RCom यह
सर्विस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के साथ मिलकर
देगी।
ये मिलेगा पैकेज
RCom के सीडीएमए प्रीपेड यूजर्स को जीएसएम में अपग्रेड
करने के लिए कंपनी ने अलग अलग सर्किल में 75 से 97 रुपए
के बीच का पैकेज ऑफर किया है। जिसमें 10 जीबी डेटा के
साथ 150 फ्री वाइस मिनट मिलेंगे। इसके अलावा रिलायंस के
नेटवर्क पर बात करना पूरी तरह से फ्री होगा। भारत में
फिलहाल दूसरी कंपनियों के 4जी प्लान की बात करें तो
आइडिया 1 जीबी 4जी डेटा 249 रुपए में दे रहा है। आइडिया
इससे पहले 3जी पैक भी इसी रेट में देता आया है। वहीं एयरटेल
649 के पोस्टपेड प्लान में 1जीबी 4जी डेटा के साथ एयरटेल
नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रहा है।
तस्वीरों में देखिए 4जी इंटरनेट प्लान के बारे में
नौ सर्किल के CDMA कस्टमर्स के लिए ऑफर
RCom ने यह ऑफर अपने मौजूदा सीडीएमए ग्राहकों के लिए
पेश किया है। कंपनी की कोशिश इन उपभोक्ताओं को 4जी
जीएसएम कस्टमर्स की ओर शिफ्ट करने की है। कंपनी ने यह
स्कीम देश के नौ टेलिकॉम सर्किल में पेश की है। इसमें आंध्र
प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश(ईस्ट), उत्तर प्रदेश(वेस्ट),
मध्य प्रदेश, मुंबई, गुजरात, दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं।
हालांकि इसके लिए मौजूदा कस्टमर्स को 4जी हैंडसैट खरीदाना
होगा। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर भी 4जी हैडसैट मौजूद हैं,
लेकिन कंपनी इन पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है।
Friday, 6 May 2016
Browse » Home »
4G
,
Internet
,
Mobile
,
Tech News
» Reliance Geo Comming Soon With Low Cost 4G Internet Plans
Reliance Geo Comming Soon With Low Cost 4G Internet Plans
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment