चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi रेडमी
नोट 3 और एमआई5 के बाद Mi Max लॉन्च करने जा रही है।
इस फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। हाल
के दिनों में एमआई मैक्स से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब तक इस फोन के कुल तीन वेरिएंट्स के लॉन्च होने की बात
कही जा रही थी, लेकिन चीन की वेबसाइट GizmoChinaके
मुताबिक इस फोन का एक और वेरिएंट लॉन्च होने की बात की
जा रही है। जिसके तहत इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल
स्टोरेज क्षमता वाला वेरिएंट भी होगा।
Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने ट्वीट कर बताया
है कि यह फोन भारत में 30 जून का लॉन्च होने जा रहा है।
ट्विटर पर इस लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए ह्यूगो बारा ने
कहा है कि 30 जून को कुछ ऐसा लॉन्च हो सकता है जो आपके
होश उड़ा दे।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
6.44 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा ये फेबलेट
इस फोन में Xiaomi ने 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया है।
Xiaomi एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है।
यदि वेरिएंट के आधार पर बात की जाए तो एक वेरिएंट 3 जीबी
रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस
है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये)
है। 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652
प्रोसेसर से लैस वर्ज़न 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000
रुपये) में मिलता है। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी
स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला है। यह स्थानीय
मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) में
उपलब्ध है।
Wednesday, 29 June 2016
Browse » Home »
Mobile
,
newly launched smartphones
,
Tech News
,
Xioami
» Xiaomi Mi Max features leaked
Xiaomi Mi Max features leaked
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment