Thursday 15 September 2016

Now Get Iphone 7s for 1700rs. Only

Manoj | 16:39 | |

आईफोन7 लॉन्च हो गया और जल्द ही इसके भारत
आने की संभावना है लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास
आधार कार्ड है तो आप ये फोन मात्र 1700 रुपये में खरीद
सकते हैं।
भारत में जल्द ही आईफोन 7 लांच होने जा रहा है। जाहिर सी
बात है कि आईफोन इतना महंगा फोन होता है कि इसे हर कोई
नहीं खरीद सकता है। लेकिन आज हम एक ऐसी खबर लेकर आए
हैं, जिसके अनुसार एक आम व्यक्ति भी आईफोन 7 खरीदने के
सपने को पूरा कर सकता है। हर कोई चाहता है कि उसके पास
भी एप्पल आईफोन फोन हो।
आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने आईफोन 7 के शुभारंभ से
पहले ही आईफोन की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका
तलाशा है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो इसे आप
1700 रु. में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि आईफोन 7 की
कीमत मार्केट में लगभग 60000 रु. बताई जा रही है।
पढ़ें- पढ़िए तीन चिप्स चोरी होने के मुकदमे की दास्तां
इस मामले में भारत में आइफोन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी
के सूत्रों से पता चला है कि एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए
भारत के बैंकों से अनुबंध की तैयारी की है। इसके अनुसार यदि
यह अनुबंध सफल रहता है तो आम ग्राहक महज 1700 रुपए की
आसान किस्तों में ही आइफोन 7 हासिल कर सकते है।
हालांकि इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी
है। भारत में एप्पल आईफोन 7 फोन अक्टूबर तक आ सकता है।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner