Friday 13 May 2016

Nextbit has been launched cloud first smartphone in india with unlimited Memory

Manoj | 20:34 | | |

सैन फ्रांसिस्को की कंपनी Nextbit भारत में
अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ‘क्लाउड
फर्स्ट’ स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन अगले हफ्ते कंपनी की
ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी एक
ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही कंपनी ने बताया कि उसे भारत में
स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की अनुमति मिल गई है। हैंडसेट को
अगले हफ्ते स्थानीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि, आम यूज़र इस हैंडसेट को अभी ख़रीद नहीं पाएंगे।
सबसे पहले किकस्टार्टर प्रोग्राम के जरिए प्री-ऑर्डर बुकिंग
वाले ग्राहकों को यह फोन दिया जाएगा।
कंपनी इससे पहले ‘क्लाउड फर्स्ट’ नाम से एंड्रॉयड स्मार्टफोन
बना चुकी है। यह स्मार्टफोन अमेरिका के बाजारों में पहले ही
399 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध
है। स्मार्टफोन में एप, फोटो, गाने, फिल्में और वीडियो
डाउनलोड करते वक्त हमेशा यूजर्स को मैमोरी फुल होने का डर
रहता है। लेकिन अह इस के आने के बाद मैमोरी का झंझट ही
नहीं होगा।
तस्वीरों में देखिए नेक्स्टबिट का स्मार्टफोन
nextbit
 


लिमिटेड मैमोरी की नहीं होगी परेशान
रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली
परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी के मुताबिक इस
स्मार्टफोन में आज के यूजर की मांग के हिसाब से सभी टॉप
स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इसकी सबसे अहम खासियत है
स्मार्टफोन में यूजर को एक सीमित स्टोरेज से अलग क्लाउड
बेस्ड स्टोरेज मिलेगी।  नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस
समस्या का हल करेगा। जब भी रॉबिन स्मार्टफोन चार्ज़र और
वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्टेड होगा तो डिवाइस आपके लोकल
डेटा को क्लाउड पर स्टोर कर देगा। इसके अलावा, यूजर को
सभी सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।
ये हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस
नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.2 इंच का फुल
एचडी डिस्प्ले दिया है। यह फोन प्लास्टिक बॉडी से बना है।
फोन में क्वालकॉम हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया
गया है। रॉबिन में 3 जीबी रैम है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 32
जीबी है और 100 जीबी की क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी।
डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। नेक्स्टबिट रॉबिन
में 2680 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के
रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें
यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल
सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य
कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो
6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner