Friday, 13 May 2016

How To increes smartphon's Ram

Manoj | 18:21 | | |

स्मार्टफोन में रैम की अहम भूमिका होती है। कभी कभी आप भी
फोन की रैम कम होने से परेशान हो जाते होंगे, फिर आपके
दिमाग में आता होगा कि काश ज्यादा रैम वाला स्मार्टफोन
लिया होता। आपको इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए हम
आपके लिए लाएं हैं एक तरीका, जिससे आप घर बैठे ही अपने
फोन की रैम को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए आपको कुछ स्टेप्स
बताते हैं जिससे आपकी परेशानी हल हो जाएगी।
क्या चाहिए?
क्लास 4(मेमोरी कार्ड के गुणवत्ता के हिसाब से) या उससे
ज्यादा का एसडी कार्ड
रूटेड स्मार्टफोन या टैबलेट
डेस्कटॉप/लैपटॉप
एसडी कार्ड रीडर
कुछ सॉफ्टवेयर
नोट: आपके फोन की रैम को बढ़ाने के लिए ये बेहद जरुरी है कि
आपका फोन रुटेड हो।
पढ़े, मेमोरी कार्ड नहीं हो रहा है शो, तो हम लाएं है आपकी
समस्या का समाधान
स्टेप 1:
सबसे पहले आप ये चेक करें की आपका एंड्रायड फोन स्वेपिंग
सर्पोट करता है या नहीं।
(इसे चेक करने के लिए आप स्वेप चेक एप डाउनलोड कर सकते
हैं)
स्टेप 2:
रैम बढ़ाने के लिए आपको अपने एसडी कार्ड का पार्टिशन करने
की जरुरत है।
1- इसके लिए आप अपने लैपटॉप/पीसी पर गूगल मिनी टूल
पार्टिशन को डाउनलोड करें।
2- अब मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में डाल कर पीसी से
कनेक्ट करें।
3- अब मिनी टूल एप को खोलें और एसडी कार्ड पर क्लिक
करें। अब डिलीट बटन पर
टैप करें।
4- इससे आपका कार्ड फॉर्मेट हो जाएगा और आपके पास
unallocated space मौजूद होगा।
5- अब पार्टिशन के लिए एसडी कार्ड पर राइट क्लिक करें।
फिर partition as primary पर क्लिक करें और file
system as FAT 32 पर क्लिक करें (ये 4 जीबी से ज्यादा
के मेमोरी कार्ड के लिए है)
6- अब 1 जीबी मेमोरी अगले पार्टीशन के लिए छोड़ दें।
7- अब done को सेलेक्ट करें और make partition पर
क्लिक करें।
8- इसके बाद primary partition पर क्लिक करें और
फाइल सिस्टम को EXT2, EXT3 or EXT4 में चेंज कर दें।
9- अब एप्लाई चेंजेस पर क्लिक करें और जब तक पार्टिशन
पूरा नहीं हो जाता तब तक इंतजार करें।
पढ़े, घर के वाई-फाई का आसपास कहीं भी करें इस्तेमाल, ऐसे
बढ़ाएं रेंज
स्टेप 3:
एंड्रायड डिवाइस को रूट करना
1- सबसे पहले आपको Link2SD एप को डाउनलोड कर
इंस्टॉल करना है।
2- इस एप को लांच करें और रूट परमिशन पर क्लिक करें।
3- अब .ext पार्टिशन पर क्लिक करें जो हमने पहले ही कर
लिया है।
4- ये एप्लिकेशन्स को छांटता है और उन्हें लिंक करना शुरु
करता है।
स्टेप 4:
एंड्रायड डिवाइस में रैम बढ़ाना
1- Swapper for Root एप डाउनलोड कीजिए।
2- अब इस एप को लांच करें और जितनी रैम आपको बढ़ानी है
उतना अमाउंट सेलेक्ट करें।
3- ये एक .swp फाइल बना देगा और आपके फोन की रैम को
भी बढ़ा देगा।
नोट: फोन को रूट करने से पहले उसका बैकअप ले लें, साथ ही
मेमोरी कार्ड का भी बैकअप ले लें।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner