गूगल अपने यूजर्स के लिए एक तोहफा लेकर आया है। गूगल ने
टैप टू ट्रांसलेट एप में एक अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के
तहत अब थर्ड पार्टी एप में भी गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल
किया जा सकता है। ऐसे में आप चाहे कहीं भी कुछ लिख रहे हों,
आप उसे सिर्फ एक टैप में ही ट्रांस्लेट कर पाएंगे। इससे पहले
कुछ भी ट्रांसलेट करने के लिए अलग से गूगल ट्रांस्लेट खोलना
पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं है। अब से
आप जहां लिख रहे हैं वहीं डायरेक्ट ट्रांस्लेट कर पाएंगे। बताया
जा रहा है कि आप जो भी एप यूज करेंगे उसके ऊपर की तरफ
टैप टू ट्रांसलेट एप का आइकन शो करेगा। बस आप उस पर
क्लिक कर दें और जिस भाषा में आपको टेक्सट चाहिए उस
भाषा में आपका टेक्सट ट्रांस्लेट हो जाएगा।
पढ़े, ध्यान दीजिए! ये टिप्स अपनाएं और स्मार्टफोन की
ओवरहीटिंग को कहें बाय-बाय
आपको बता दें कि गूगल इस एप को मार्शमेलो के लांच के साथ
ही रोशनी में लेकर आया था। जो अब जाकर उपलब्ध हो पाया
है। यह एप एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेलीबीन और इससे
ऊपर के अपडेट को सपोर्ट करती है।
जाहिर है कि पहले यूजर्स को किसी भी शब्द को ट्रांस्लेट करने
के लिए टैब को स्विच करने की जरुरत पड़ती थी, लेकिन अब
सिर्फ एक ही टैप में आपका लिखा हर शब्द ट्रांस्लेट हो
जाएगा। गूगल की मानें तो एंड्रायड पर ये फीचर करीब 103
भाषाओं को ट्रांस्लेट करने में सक्षम है। जबकि आईओएस के
ऑफलाइन मोड पर 52 भाषाओं का उपयोग किया जा सकता है।
Friday, 13 May 2016
Browse » Home »
android
,
apps
,
Mobile
,
Tech News
» Now translate any text to any langvage with google's new app
Now translate any text to any langvage with google's new app
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment