Saturday 11 June 2016

Chines compony Oppo Launches A59 with metol body and 3 GB Ram

Manoj | 15:36 | | |

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo)
ने अपना नया स्मार्टफोन A59 लॉन्च किया है। यह फोन चीन
में 18 जून से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की
कीमत $274 यानि कि लगभग 18,311 रुपए रखी गई है और
यह गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। माना जा रहा है
कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
यह हैं 10,000 रुपए से कम कीमत के बेस्ट पर्फोर्मेंस
स्मार्टफोन
ओप्पो A59 के फीचर्स
ओप्पो A59 में 5.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है
जिसका एचडी रेजोल्यूशन है।
इसमें 1.5GHz ऑक्टा कोर कॉर्टेक्स A53 मीडियाटेक
MT6570 प्रोसेसर है और साथ ही 3जीबी रैम है।
इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है
और इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा
सकता है।
फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और
सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
है। इसका रियर कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता
है।
इसमें 3075 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB
पोर्ट (OTG रेडी) और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स
दिए गए हैं।
ओप्पो A59 को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner