iPhone के दीवानों को अब मैमोरी की चिंता नहीं
सताएगी। इस फोन में 256 जीबी की विशाल स्टोरेज कैपेसिटी
मिलेगी। एप्पल ने नए iphone को लॉन्च करने की तैयारी शुरू
की दी है। एप्पल नए iPhone को आईफोन 7 के नाम से लॉन्च
कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी
रोज कोई न कोई खबर सामने आ रही है। कभी iphone 7 के
केस की तस्वीरें तो कभी फीचर्स लीक होने की खबरें आपको
पढ़ने को मिली। हाल ही में नए iPhone की पहली तस्वीर
सामने आई है। इस तस्वीर में रोज गोल्ड रंग में iPhone7
नजर आ रहा है।
16 जीबी नहीं 32 जीबी मेमोरी से होगी शुरूआत
एक्सपर्ट्स के माताबिक एप्पल हमेशा 16 जीबी मेमोरी वाला
बेस मॉडल बाजार में लॉन्च करता आया है। लेकिन iPhone7
का बेस मॉडल 32 जीबी हो सकता है। अब तक एप्पल के फोन
16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आते
हैं। iPhone7 में iPhone 6S की तरह 2 जीबी रैम लगा
होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि iPhone7 में ड्युअल
कैमरा और 3 जीबी रैम होगी। इस मल्टी लेंस सिस्टम की मदद
से फोटो की क्वालिटी इतनी बेहतर होगी जो इससे पहले के
किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है। आईफोन7 256 जीबी स्टोरेज
के साथ भी आएगा, इसमें बाकी आईफोन की तुलना में इसमें बड़ी
बैटरी होगी।
तस्वीरों में देखिए iPhone 7
ये हो सकते हैं बदलाव
चीन के सोशल मीडिया वीबो पर इस नए iPhone की तस्वीर
शेयर की गई है। लीक बैक पैनल की तस्वीर में एंटिना बैंड की
जगह में बदलाव किया गया है। जो अब फोन के टॉप पर और
नीचे की ओर होगा। आईफोन के इस बैक पैनल में सिंगल कैमरा
कट और बगल में फ्लैश के लिए जगह नजर आ रही है। iPhone
का कथित ये बैक पैनल नीचे की ओर से डैमेज नजर आ रहा है।
इससे पहले एप्पल के सप्लाई चेन से जुड़े एक्सपर्ट्स ने बताया
Monday, 13 June 2016
Browse » Home »
Apple Iphone
,
Mobile
,
newly launched smartphones
,
Tech News
» Big News Iphon 7 is comming with 256 GB Big Storage
Big News Iphon 7 is comming with 256 GB Big Storage
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment