Tuesday, 14 June 2016

Big News Ringing bell now going to delivar freedom 251 smartphone from 28 June to who Registerd for it.

Manoj | 13:06 | | | |

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर
तहलका मचाने वाली कंपनी रिंगिंग बैल्स फिर सुर्खियों में है।
नोएडा स्थित इस कंपनी ने घोषणा की है कि वह 28 जून से
अपने ग्राहकों को मोबाइल की आपूर्ति करना शुरू करेगी।
गौरतलब है कि विश्व का सबसे सस्ता फोन बनाने के दावे के
बाद यह कंपनी विवादों में घिर गई थी। इसे एक पोंजी स्कीम
करार देते हुए सरकार ने भी इसक खिलाफ जांच शुरू की थी।
जिसके बाद कंपनी को ग्राहकों के एडवांस पेमेंट भी लौटाने पड़े
थे। अब कंपनी की घोषणा के बाद उम्मीद है कि इस महीने के
अंत तक लोगों के हाथ में दुनिया का सबसे सस्ता फोन पहुंच
जाएगा।
कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने इस
फोन को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें इसकी
आपूर्ति शुरू की जाएगी। गोयल ने कहा, ‘फ्रीडम 251 की
आपूर्ति हम 28 जून से उन ग्राहकों के लिए शुरू करेंगे जिन्होंने
पहले से इसके लिए ‘कैश ऑन डिलिवरी’ के तहत रजिस्ट्रेशन
कराया था।’ कंपनी ने इस फोन के लिए फरवरी में एक वेबसाइट
के माध्यम से बिक्री की शुरूआत की थी और इसके दुनिया का
सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने का दावा किया था। इस फोन के
दावे पर उद्योग जगत द्वारा संदेह जाहिर किए जाने पर यह
कंपनी सरकार और विभिन्न एजेंसियों के जांच के दायरे में आ
गई थी।
तस्वीरों में देखिए इस फोन को
जानिए फ्रीडम 251 के फीचर्स
रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 स्मार्टफोन में है 4.00 इंच का
540×960 पिक्सल डिस्प्ले, इसके अलावा फोन में 1.3
गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 3.2 मेगापिक्सल का
रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल
स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम
पर काम करता है।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner