Tuesday, 14 June 2016

Relience Jio Launches 2 New Android Smartphones with lyf brand.

Manoj | 13:07 | | | | |

रिलायंस जियो ने मोबाइल ब्रांड LYF के तहत दो
नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें पहला फोन है
लाइफ विंड 1, यह फोन सफेद और काले कलर वैरिएंट में
मिलेगा। इसकी कीमत 6,899 रुपये तय की गई है। वहीं दूसरा
फोन लाइफ वॉटर 7 है। यह कंपनी का पहला फिंगरप्रिंट सेंसर
वाला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन
गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस
फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।
जानिए लाइफ विंड 1 फोन के बारे में
LYF विंड 1 स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी का आईपीएस एलसीडी
डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।
फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। विंड 1 स्मार्टफोन
एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें आप एक बार में एक
सिम पर ही 4जी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन में 1.2
गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410
(एमएसएम916) प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में एलईडी
फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस का रियर कैमरा
और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक)
एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
ये हैं लाइफ वॉटर 7 की स्पेसिफिकेशंस
रिलायंस LYF वाटर 7 कंपनी का पहला फिंगरप्रिंट सेंसर वाला
फोन है। इस फोन की स्क्रीन ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के
साथ आती है। इस फोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है।
इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के
जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड
5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के
साथ आने वाले लाइफ वाटर 7 फोन में एलईडी फ्लैश के साथ
13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5
मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों सिम पर 4जी
सपोर्ट मिलता है।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner