Tuesday 21 June 2016

Intex Launches Aqua Viwe with free VR Headset

Manoj | 11:23 | | | |

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपनी नया
स्मार्टफोन एक्वा व्यू लॉन्च किया है। यह कंपनी की एक्वा
सीरीज का सबसे लेटेस्ट फोन है जो फ्री आईलेट वीआर
कार्डबोर्ड के साथ आता है। यह गूगल के वर्जन 2 पर
आधारित है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। भारत में यह
स्मार्टफोन ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का
कहना है कि वीआर कार्डबोर्ड गूगल की ओर से सर्टिफाई किया
हुआ व्यूअर है। यह फोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से
खरीदा जा सकता है।
इंटेक्स एक्वा व्यू इनबिल्ट कार्डबोर्ड एप के साथ आएगा।
कंपनी के मुताबिक यह उस हर स्मार्टफोन के साथ काम करेगा
जो जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करते हैं। साथ
ही आईलेट कार्डबोर्ड 6 इंच तक के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन
को सपोर्ट करेगा।
इंटेक्स एक्वा व्यू के फीचर्स
इंटेक्स एक्वा व्यू में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है
जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग
सिस्टम है।
फोन में 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ
2GB RAM है।
फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस
रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट
कैमरा है।
इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो
एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता
है।
कनेक्टिविटी के लिए 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई
802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0,
जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे
फीचर्स शामिल हैं।
यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ वीओएलटीई
(वॉयस ओवर एलटीई) को सपोर्ट करता है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 124x64x10.3 मिलीमीटर है।
इंटेक्स एक्वा व्यू में 2200 एमएएच पावर की बैटरी है।
हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और
प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर है।

Share this article

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015 Hindi Tech News
Blogger Templates | Template Design By BTDesigner