भारतीय इलेक्ट्रोनिक कंपनी इंटेक्स (Intex ) ने
अपना 4जी स्मार्टफोन क्लाउड ग्लोरी लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस फोन की कीमत 3999 रुपए तय की है। इस फोन
की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से करार किया है। यह
स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी के फीचर्स
इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले
स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इस
4जी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम
है। फोन में 1.2 GHz का मीडियाटेक एमटी6735एम क्वॉड
कोर प्रोसेसर है साथ ही 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी की
इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद
से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचने के लिए
फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर
और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया
गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसका वजन 120
ग्राम है।
Tuesday, 21 June 2016
Browse » Home »
android
,
Mobile
,
newly launched smartphones
,
Tech News
» Intex launches cloud glori 4g smartphone with android mershmellow update
Intex launches cloud glori 4g smartphone with android mershmellow update
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment